राजस्थान लोक सेवा आयोग की सेकेंड ग्रेड शिक्षक भर्ती परीक्षा के पेपर लीक (Rajasthan RPSC Paper Leak) मामले में प्रदेश के सैनिक कल्याण विभाग के मंत्री राजेंद्र सिंह गुढ़ा (Rajendra Gudha) ने अपनी ही गहलोत सरकार को फेल बता दिया है। मंत्री गुढ़ा ने जयपुर के बिड़ला ऑडिटोरियम में मीडिया से बातचीत में कहा, हम एक परीक्षा तक नहीं करवा पा रहे हैं। पेपर लीक होना सरकार का फेलियोर है।
Rajasthan, Ashok Gehlot, CM Ashok Gehlot, Rajasthan Public Service Commission, RPSC, 2nd grade teacher competitive examination, General Knowledge, RPSC Paper Out, RPSC paper Leak, Mastermind Suresh Dhaka, Suresh Dhaka Paper Leak, RPSC Exam Cancel, Rajendra Gudha ,Umang Classes, Suresh Dhaka Umang Classes, oneindia hindi,वनइंडिया हिंदी, oneindia hindi news,वनइंडिया हिंदी न्यूज
#RPSC #PaperLeak #Rajasthan